ये है मोहब्बतें का स्पिन ऑफ ला रही हैं एकता कपूर

हमेशा से एकता कपूर अपने कामों को लेकर बहुत चर्चा में रही हैं। एक के बाद एक सुपर हिट शो लाती रहीं हैं और दर्शकों की प्रिय बन चुकी हैं। उन्हीं के लोकप्रिय डेली सोप ये है मोहब्बतें में करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी हमेशा से अहम् भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं। ये है मोहब्बतें छह साल से सफलतापूर्वक शो चल रहा है, इस साल दिसंबर में हवाई यात्रा करने की पूरी तैयारी है। हालांकि यह दर्शकों के लिए एक भावनात्मक क्षण है क्योंकि इस शो के बहाने बड़े पैमाने पर प्रशंसक का आनंद लिया गया है और इस शो के बाद दर्शकों को उम्मीद है ऐसे ही एक और दिलचस्प शो का । बहरहाल, ये है मोहब्बतें का अंत भी दर्शकों के लिए खुशखबरी का हिस्सा बनकर सामने आ रहा है क्योंकि ये हैं मोहब्बतें को इसके स्पिन ऑफ ये है चाहतें से बदला जाएगा।
ये है चाहतें पहले ही दर्शको का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस शो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे अबर काज़ी और सरगुन कौर। दर्शक बेसब्री से ऑन एयर होने का इंतज़ार कर रहे हैं, शो के लीड विरोधी के बारे में एक दिलचस्प अपडेट है। अब तक अनुमान लगाया जा रहा था कि मनमर्जियां के अभिनेता ज़ेबी सिंह नकारात्मक भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। हालाँकि, IWMBuzz में हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य नायक की भूमिका में जेबी सिंह की जगह सिद्धार्थ शिवपुरी को ले लिया गया है। इससे पहले भी सिद्धार्थ को पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस की कसौटी ज़िंदगी की में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है।