सीएम शिवराज के खिलाफ FIR दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुंचे दिग्विजय, लगाया ये आरोप
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव (By Election) से पहले ऑडियो वीडियो वायरल (Audio Video Viral) होने का एक नया दौर चला हैं। हालही में सीएम शिवराज का एक वीडियो वायरल हुआ है उसमें सीएम शिवराज (CM Shivraj) को यह कहते हुए बताया गया था कि प्रदेश में आबकारी विभाग कर क्या रहा हैं। चारों तरफ शराब ही शराब कर दो। लोग पीते रहे और झूमते रहे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी (BJP) द्वारा दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने ये वीडियो शेयर किया हैं। बाद में दिग्विजय के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई।
बाद में सीएम शिवराज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मैं शिवराज के ख़िलाफ़ फेक विडियो ट्वीट करने के अपराध में उसी थाने पर FIR दर्ज करने जाउंगा जिस थाने पर मेरे ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने भाजपा नेता गये थे।
बता दे कि आज दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराने क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मुझ पर FIR हुई है तो शिवराज सिंह चौहान पर भी होनी चाहिए।
उन्होने आरोप लगाया है कि चिटफंड कंपनी (Chit Fund Company) को लेकर मैंने जो घोटाला उजागर किया, उससे डर कर शिवराज सिंह चौहान ने मुझ पर एफआईआर करवाई हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब तक एडिटेड वीडियो के ओरिजन का पता चले, तब तक किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिये।
इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर राहुल गांधी का वीडियो वायरल करने का आरोप भी लगाया।