सभी खबरें

कांग्रेस और आप ने गंगाजल डालकर शुद्ध किया महारानी लक्ष्मीबाई का समाधि स्थल, सिंधिया ने टेका था सर 

ग्वालियर : हालही में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिंधिया परिवार का इतिहास बदलने की कोशिश की। जब वो अचानक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंच गए। समाधि के सामने हाथ जोड़े और शीश झुकाकर लक्ष्मीबाई को नमन किया। इतना ही नहीं, वहां 2 मिनट रुककर प्रार्थना की और पुष्पांजलि भी दी। समाधि की एक परिक्रमा भी लगाई। यहां कुछ देर ठहरने के बाद वह निकल गए। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ऐसा करने के बाद से ही प्रदेश की सियासत बुरी तरह से गरमाई हुई है। इतना ही नहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल के मुख्य द्वार को गंगाजल डालकर शुद्ध किया। 

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंच गए और गंगाजल से उसका शुद्धिकरण किया। साथ ही इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनैतिक नौटंकी करार दिया। वहीं, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रुचि गुप्ता ने भी महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल के मुख्य द्वार को गंगाजल डालकर शुद्ध किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुष्पाजंलि अर्पित करने से कलंक नहीं धुल सकता है।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य जब से कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं तब से ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या वे लक्ष्मीबाई की समाधि पर आएंगे? माना जा रहा है कि भाजपा में शामिल होने के बाद से सिंधिया पर लगातार दबाव था कि लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाएं। यही वजह है कि ज्योतिरादित्य को रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाना पड़ा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button