दिल्ली सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन 4 की गाइडलाइन "डेथ वारंट" जैसी है:- गौतम गंभीर
दिल्ली सरकार के लॉक डाउन 4 की गाइडलाइन “डेथ वारंट” जैसी है:- गौतम गंभीर
नई दिल्ली/ गरिमा श्रीवास्तव:-लॉक डाउन 4(Lockdown 4.O) में केंद्र सरकार ने राज्यवार के हिसाब से राज्यों में रियायत देने की बात की., जिसके बाद अब सभी राज्य अपने अपने हिसाब से राज्यों में रियायतें देंगे। इसके बाद सोमवार को दिल्ली सरकार(Delhi Government) ने नई गाइडलाइन(Guideline) जारी की..
जिसमें शब्दों के आधार पर ट्रांसपोर्ट सुविधाएं दी जाएंगी. केजरीवाल के फैसले के बाद गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने उन पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि दिल्ली सरकार की यह गाइडलाइन दिल्लीवासियों के लिए डेथ वारंट जैसी है… मैं दिल्ली सरकार से बार-बार सोचने का आग्रह करता हूं एक गलत कदम और सब कुछ खत्म हो जाएगा……….
https://twitter.com/GautamGambhir/status/1262377184007684099?s=19
केजरीवाल (Kejrival)ने दिल्ली(Delhi) में शर्तों के आधार पर बस, टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा इत्यादि शर्तों के आधार पर खोलने की बात कही है…..