सभी खबरें

Delhi Elections: आप को टक्कर देने के लिए तैयार बीजेपी, बैठक खत्म, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

नई दिल्ली – दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होनी हैं। नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी हैं। अब नजरें बीजेपी और कांग्रेस पर हैं। मालूम हो कि इस चुनाव और उम्मीदवार तय करने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। 

इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए। इसके अलावा जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता इस बैठक में मौजूद रहें। माना जा रहा है कि आज बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती हैं। राज्य चुनाव समिति ने हर सीट के लिए वरीयता क्रम में दो-दो दावेदारों के नाम भेजे हैं। 

बता दे कि समिति की बैठक मे दिल्ली चुनावी सभाओं को लेकर भी रणनीति बनी हैं। बीजेपी दिल्ली में छोटी बड़ी करीब 5000 मीटिंग करेंगी। 

गौरतलब है कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से 58 सीटें सामान्य केटेगरी की हैं। जबकि 12 सीटें आरक्षित हैं। वहीं, दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button