सभी खबरें

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला आज

खेल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने पिछला मुकाबला जीत कर 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। टीम इंडिया अगर यह मैच जीत लेती है तो वह 35 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। यह रिकॉर्ड है इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा मैच जीतने का। जी हां 1986 में कपिल देव की अगुआई मे भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया था। यह इंग्लैंड में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई इकलौती ऐसी टेस्ट सीरीज है जिसमें भारतीय टीम ने 2 से ज्यादा मैच जीते थे।

तीसरे टेस्ट की जो पिच है वो ड्राई रहने की उम्मीद है। ऐसे में गेंदबाजी के मोर्चे पर कप्तान  कोहली बदलाव कर सकते हैं। भारतीय टीम ईशांत को बाहर कर अश्विन को टीम मे शामिल कर सकते है अगर हम देखे तो मंगलवार को नेट सेशन में हनुमा विहारी ऑफ स्पिन डालते हुए देखे गए हैं। ऐसे में ईशांत की जगह विहारी को शामिल करना दूसरा विकल्प हो सकता है। इससे भारत की बल्लेबाजी भी मजबूत होगी। 

जानते है पिच के बारे मे

कहा जा रहा है की जो हेडिंग्ले की पिच है वो धीमी और ड्राई हो सकती है। इंग्लैंड में टीम इंडिया को आम तौर पर तेज और स्विंग गेंदबाजी की मददगार पिचें मिलती हैं, लेकिन हेडिंग्ले की पिच ड्राई और धीमी हो सकती है। 
हेडिंग्ले में भारत ने 1986 और 2002 में जीत हासिल की थी। 2002 के बाद यहां भारत और इंग्लैंड की टीम पहली बार आमने-सामने हो रही हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button