सभी खबरें
पिपरिया रेलवे फाटक पर ब्रिज निर्माण के चलते बंद रहेगा रेलवे फाटक

पिपरिया रेलवे फाटक पर ब्रिज निर्माण के चलते बंद रहेगा रेलवे फाटक
- स्टेट हाइवे क्रमांक 22 पर यातायात होगा प्रभावित।
- यहां से गुजरने वाले वाहनों पर इसका असर पड़ेगा, जाम की संभावना भी बढ़ जाती हैं।
भोपाल छिंदवाड़ा वाया पिपरिया में लगेगा एक घंटे का अतिरिक्त समय
- ब्रिज निर्माण के चलते भोपाल से छिंदवाड़ा वाया की दूरी तय करने में एक घंटा ज्यादा समय लगगा।
चार्टेड बस ट्रक समेत बड़े वाहनो को शोभापुर,तरौंन बायपास से किया जाएगा डाइवर्ट
- यातायात में बाधा न पहुंचे इसके लिए बड़े वाहनों के रास्तों को बदला गया है जिससे कि हल्के वाहन आराम से निकल पाये।
आगामी 6 माह तक का लग सकता है ब्रिज निर्माण में वक्त
- ब्रिज का काम पूरा होने में लगभग 6 माह का समय लगेगा। तब तक लोगों को तकलीफें उठानी पडेंगी।