सभी खबरें

भोपाल-समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो. दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

  • भोपाल रेंज के पुलिस अधिकारियों ने पीटीआरआई भोपाल में लिया एससी एसटी एक्ट का प्रशिक्षण

 भोपाल .  अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों की समस्याओं के समाधान करने एवं इस वर्ग के प्रति पुलिस अधिकारियों में संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक  भोपाल द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो. दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लाल परेड ग्राउंड जहांगीराबाद स्थित पीटीआरआई में किया गया।

  • कार्यशाला में भोपाल,विदिशा,सीहोर एवं राजगढ़ जिलों के थानों एवं कार्यालयों में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक से लेकर उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी प्रशिक्षण लिया।
  • आज कार्यशाला के दूसरे दिन पुलिस मुख्यालय में पदस्थ विधि अधिकारी विजय बंसल ने एससी एसटी एक्ट के नवीन संशोधनों की विस्तार से जानकारी दी।
  • उपसंचालक अभियोजन श्री केके सक्सेना ने चालान की तैयारी और विवेचना की बारीकियां सिखाईं।
  • श्री मोहिंदर सिंह कंवर ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में अंतर उनके प्रादुर्भाव एवं विकास पर प्रकाश डाला।
  • समापन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स श्री अजय कुमार शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की सलाह दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button