सभी खबरें
Delhi Election Result Live :- सभी सीटों के आए रुझान,70 सीट्स पर 52 पर आप

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- वोट परसेंटेज भी सामने आ गए हैं जिसमे 52 % आप के और 40 % बीजेपी के है। करीब 12% का फर्क नज़र आ रहा है। सभी 70 सीटों के रुझान सामने आये है जिसमे आप 52 सीट्स से आगे है और भाजपा 18 सीट्स पर अटकी रह गयी है।
रिजल्ट्स ज़ाहिर होते नज़र आ रहे हैं।
एक तरफ कहा जा रहा है कि “काम बोलता है फ्री का माल नहीं”।
रुझानों में आप आगे चल रहा है पर अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं संबित पात्रा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी भी धीरे धीरे आगे नज़र आती आ रही है।
साथ ही साथ संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल जीत की तरफ बढ़ते नज़र आ रहे है पर अब राजनीति परिपक्वता पर होनी चाहिए।