सभी खबरें

क्या BJP आलाकमान खेलना चाहेंगी "कुमार विश्वास" पर दिल्ली का दांव ?

क्या BJP आलाकमान खेलना चाहेंगी “कुमार विश्वास” पर दिल्ली का दांव ?

दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपनी रणनिति बना रही हैं ,दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और कुमार विश्वास की दोस्ती किसी से छुपी नहीं हैं, दूसरे तरफ़ दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है, सियासत सरपट भाग रही है, यह कहा जा सकता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कुमार विश्वास को अपने खेमे में लाने की तैयारी में लगभग जुट गई है,
मुख्य बातें
कुमार विश्वास पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं और दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी भी
आपको बता दें कि 2020 के शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में चुनाव में अब 5 महीने से भी कम का समय रह गया है।
आजकल कुमार विश्वास कई मंचों से बिना नाम लिये केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर निशाना साध चुके हैं

आम आदमी पार्टी के साइडलाइन में पड़े हैं कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास इन दिनों हाशिये पर पड़े हैं, वो कई मंचों से बिना नाम लिये केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर निशाना साध चुके हैं, वो कई बार कह चुके हैं कि वो अपनी गलती का पाश्चाप करेंगे, हालांकि वो खुलकर कोई राजनीतिक स्टैंड तो नहीं ले रहे, लेकिन बार-बार कहा जा रहा है कि वो सही मौके का इंतजार कर रहे हैं।

दिल्ली की राजनीती में दिलचस्पी औऱ दख़ल
आपको बता दें कि इस साल दिल्ली की सियासत में बड़ी दखल रखने वाले अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित का निधन हो चुका है, ऐसे में केजरीवाल के लिये बड़ा मौका है, कि वो ऐसे में केजरीवाल के लिये बड़ा मौका है, कि वो दोबारा सत्ता में वापसी करे, उन्हें रोकने के लिये बीजेपी तरह-तरह की रणनीति बना रही है, जिसके अंतर्गत आप के बागियों को भी स्थान दिया जा रहा है, कहा जा रहा है कि मनोज तिवारी को कुमार विश्वास को पार्टी में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

BJP आलाकमान का रुख़ कुमार विश्वास के लिए सकरात्मक
अगर कुमार विश्वास बीजेपी में शामिल होते हैं, तो भाजपा के लिए चुनाव कुछ हद तक आसान हो सकता हैं , कहा ये भी जा रहा है, कि कुमार विश्वास को लेकर बीजेपी हाईकमान का भी सकारात्मक रुख है, इन्हीं संभावनाओं को जोड़कर सियासी गलियों में इस बात की चर्चा भी खूब जोर पर है, हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले आप के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा भी कुमार विश्वास को बीजेपी में लाने की कोशिश में फ़िलहाल लगे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button