सभी खबरें
शिवसेना NCP औऱ कांग्रेस को सड़क पर उतर जाना चाहिए – दिग्गी

शिवसेना NCP औऱ कांग्रेस को सड़क पर उतर जाना चाहिए – दिग्गी
महराष्ट्र सरकार को लेकर दिग्गी राजा का बयान
शिव सेना NCP और कॉंग्रेस को अपनी ताक़त ज़मीन पर दिखा कर सड़कों पर उतरना चाहिये। देखते हैं मुंबई और महाराष्ट्र की जनता किस के साथ है? तीनों पार्टियों के लिये यह अस्तित्व का सवाल है। विशेष कर उद्धव और ठाकरे परिवार के लिये यह प्रतिष्ठा का प्रश्न है। :- digvijay singh tweet
कांग्रेस पार्टी का बयान
महाराष्ट्र में चोरी की सरकार या चोरी से सरकार..?
सुबह 5:15 पर राष्ट्रपति शासन हटा और 8:00 बजे बीजेपी की सरकार बनी।
—राज्यपाल महोदय ने संविधान का फ़र्ज़ और नमक का क़र्ज़ में से नमक के क़र्ज़ को महत्व दिया।
अमित शाह जी,
मंदी के दौर में भी काम निपट गया..? :- Congress Tweet