सभी खबरें
राजभवन में सिद्धांत, और संविधान की हत्या कर दी गई। शर्मनाक और लोकतंत्र का काला दिन :- कुणाल चौधरी
“राजभवन” में सिद्धांत, और संविधान की हत्या कर दी गई। शर्मनाक और लोकतंत्र का काला दिन :- कुणाल चौधरी
आज भारतीय राजनीति में एकदम भूचाल आ गया क्योंकि जहाँ एकतरफ़ कल रात तक शिवसेना के उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय था ,लेकिन सुबह तो बिल्कुल बाजी पलट गई |
अलसुबह जब पूरा देश सो रहा था, उस वक़्त महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा “राजभवन” में सिद्धांत, और संविधान की हत्या कर दी गई। शर्मनाक और लोकतंत्र का काला दिन :- कुणाल चौधरी
महाराष्ट्र में फ़िर सामने आई भाजपा और मोदी जी की सत्ता के लिए सौदेबाज़ी की पराकाष्ठा। जो पवार साहब जांच एजेंसियों के चक्कर में थे, जिस प्रफुल पटेल पर अंडरवर्ल्ड के साथी होने का आरोप लगा, जो अजित पवार घोटालेबाज़ कहे जाते रहे…ये सब आरोपी अब इसी भाजपा की बैसाखी बन गये हैं :-
कुणाल चौधरी (कांग्रेस विधायक)