दमोह : Oxygen प्लांट की लाखों रुपए की सप्लाई पाइप लाइन पर चोरों ने हाथ किया साफ, CCTV में कैद हुआ संदिग्ध
मध्यप्रदेश/दमोह : कोरोना की तीसरी लहार की आहट के बीच जहां सरकारें तैयारियां कर रही है वहीं मप्र के दमोह जिले से एक चिंता में डालने वाली खबर सामने आई हैं। जहां ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई पाइप लाइन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
लाखों रूपये कीमत की इस सर्विस सप्लाई लाइन के चोरी होने के बाद ज़िले में हड़कंप मचा हुआ हैं। हालांकि इस वारदात का एक संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुआ हैं।
दरअसल, दमोह के जिला अस्पताल में सरकार दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है जिसको लेकर पूरे अस्पताल में पाइपलाइन डाली जा रही है जिसके जरिये मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया हो पाती। लेकिन चोरों को शायद इंसान की जान की कीमत का अंदाजा नहीं है और चोर यहां की पाइप लाइन पर हाथ साफ कर गए।
वहीं लाखों की इस पाइपलाइन चोरी के बाद एक बार फिर मरीजों के सामने ऑक्सीजन की कमी आने की संभावना जताई जा रही हैं।
इधर, अस्पताल की सिविल सर्जन का कहना है की अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध कैद हुआ है, जिसका वीडियो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सौंपा है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।