MP में खाकी की गुंडागर्दी! बहन के सामने भाई को पीटा, देखें VIDEO

भोपाल। मध्यप्रदेश में आये दिन पुलिस की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही हैं। एक बार फिर राजधानी भोपाल में पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली। जहाँ बहन के साथ बाइक में जा रहे युवक की पुलिस ने बीच सड़क पर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि घटना भोपाल के 10 नंबर मार्केट की है। जहां भाई-बहन बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी। इस दौरान युवक का पुलिस से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे गुस्सा कर एमपी नगर थाने के पुलिसकर्मी महेश दुर्बे ने युवक की बीच सड़क पर ही पिटाई कर दी।
मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि हेलमेट लगाए युवक की पुलिसकर्मी पिटाई कर रहा है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस की इस तरह की गुंडागर्दी से लोग नाराज हैं। फ़िलहाल अभी तक पुलिस जबान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं।