केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह का बयान, कहा- MP में बीजेपी बनाएगी सरकार

डिंडोरी। मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने पर डिंडोरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल बाबा क्या बोलते है, कैसा उनका अनुभव मुझको पता नहीं, लेकिन ये बात सही है कि देश के अंदर उनके पूर्वज, खानदान के लोगों देश को लीडरशिप दिया। आमजनता के बारे में आप देखेंगे तो इस बारे में कोई स्थिति नहीं दिखी और आज 9 साल में प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अभूतपूर्व काम किया है। मैं कह सकता हूं की मप्र में उनका क्या आंकड़ा है, मुझे मालूम नहीं, लेकिन काम के आधार पर मप्र में हम फिर से सरकार बनाएंगे इतना मैं कहता हूं।
साथ ही कहा कि भारत मे कुछ कहना है तो विदेश में जाकर बात करते है। आज भी उसकी की बचकानी हरकत गया नहीं है और इसीलिए उसके बारे में हिसाब किताब करना थोड़ा कठिन है। राहुल गांधी पानी पी पीकर मोदी को कोसते हैं। पत्रकारों के इस सवाल पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सत्ता के लिए लोग ऐसे ही होंगे तड़फेंगे,तो इसीलिए उनके कहने या पानी पीकर कोसने से काम नहीं चलेगा। पानी पिलाने का इंतजाम तो हम करते ही हैं।