सभी खबरें

टीकाकरण में एमपी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक,जानिए कितने प्रतिशत टीकाकरण हुए

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- टीकाकरण (Vaccination)  के क्षेत्र में एमपी (MP) का बेहद निराशाजनक परिणाम रहा। हेल्थ इम्मयूनाइज़्ड कैम्पेन (Health Immunised Campaign) जाँच पड़ताल हेतु एमपी पहुंचा।
यहाँ सर्वे के दौरान चौकाने वाला खुलासा सामने आया है।

एमपी में इस 2016 में सिर्फ 53.6 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण हुआ था। जो बेहद ही निराशाजनक रहा।
मध्यप्रदेश स्थित राजगढ़ जिले की नदी पूरे उफान पर हैं . कौसर खान एक सहायक नर्स मेडवाइफ जिन्हे गांव में एएनएम के रूप में जाना जाता है। ये देश की उन महिलाओं में शामिल हैं जो फ्रंटलाइन टीकाकरण हेल्थ वर्कर हैं। ये दूरदराज़ के गांव में टीकाकरण हेतु जाती हैं। लेकिन नदी पार करना काफी मुश्किल है।

21% आदिवासी आबादी वाले राज्य में टीकाकरण की खराब स्थिति है। गांव के लोग टीकाकरण को लेकर बहुत ही काम जागरूक हैं।
मध्यप्रदेश का आंतरिक आंकड़ा बताता है कि यहाँ पर पूर्ण टीकाकरण कवरेज 75 फीसदी पार करचुका है जो 2016 के मुताबिक 22 फीसदी ज्यादा है।

पर यह कोई संतोषजनक रिजल्ट नहीं है।  
भारी आबादी के बीच सूचनाओं की कमी, शिक्षा की कमी टीकाकरण कम होने का मुख्य कारण है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button