ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

MP : मौसम विभाग ने 14 जिलों में जारी किया अलर्ट, भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना

भोपाल : मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें से नर्मदापुरम्, हरदा और बैतूल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इसका मतलब है कि इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। इन जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

बता दे कि बीते चौबीस घंटे के दौरान जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर जबकि ग्वालियर, चंबल और शहडोल संभाग के अनेक स्थानों पर बारिश हुई है। जबकि, पिछले 24 घंटे के दौरान बरघाट सिवनी मालवा में सबसे अधिक बारिश 19 सेमी दर्ज की गई।
वहीं, सागर संभाग के जिलों के कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। रीवा संभाग के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, करेली 15, सिवनी 12, कटंगी, कालापीपल, घोड़ाडोगरी, कुर्रई, हर्राई, पिछोर श्यामपुर में 11 सेमी, टिमरनी, पुष्पराजगढ़, पंचमढ़ी में 10 सेमी बारिश दर्ज की गई। इधर, बुंदेलखंड और बघेलखंड में मौसम अभी तक बहुत ज्यादा मेहरबान नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button