MP में बढ़ा Corona की दूसरी लहर का खतरा, लगेगा "Lockdown"?? सीएम शिवराज का बड़ा बयान

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – दीवाली के बाद से ही मध्यप्रदेश में कोरोना के बम फटना शुरू हुए हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो गई थी। लेकिन दीवाली के बाद फिर से कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं। जिसके बाद प्रदेश में दूसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं।
प्रदेश में अब रोज़ लगभग 1500 से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसने शासन प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली हैं।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर इस बात की अटकलें तेज़ हो चली है कि प्रदेश में दोबारा लॉक डाउन लगने जा रहा हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लॉक डाउन को लेकर बड़ा बयान सामने आया हैं।
दरअसल, गुरुवार को सीएम शिवराज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक से पूर्व कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। जिसमे मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी बैठक में उपस्थित थे।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि हम पूरी सावधानियां बरतते हुए कोरोना का डटकर मुकाबला करेंगे तथा उसे शीघ्र परास्त करेंगे। वहीं, उन्होंने ये भी साफ़ कर दिया है कि आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रखने के लिए प्रदेश में अब लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। जिन क्षेत्रों में अधिक संक्रमण है वहां छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे।