भोपाल : गांधी मेडिकल कॉलेज के 400 डॉक्टर्स दो दिन से हड़ताल पर, आज 1 से 2 बजे तक ओपीडी रखेंगे बंद

भोपाल : राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया अस्पताल में आज भी डॉक्टर प्रदर्शन करेंगे। दरअसल, गांधी मेडिकल कॉलेज में एरियर न मिलने से डॉक्टर नाराज चल रहे है, लगातार अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि मेडिकल टीचर्स आज 1 से 2 बजे तक ओपीडी बंद रखेंगे। इसके बाद रोज 1-1 घंटे का काम बंद वाला अभियान बढ़ाते जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के 400 डॉक्टर्स दो दिन से हड़ताल पर हैं। इन डॉक्टर्स ने पहले दिन हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। दूसरे दिन यानी बुधवार को डीन ऑफिस के सामने बैठकर धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन अब तक इनसे कोई भी बात करने नहीं आया।
नाराज़ डॉक्टर्स का कहना है कि आज काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने के बाद रोजाना एक घंटे का धरना देंगे। ओपीडी टाइम के बाद से रोजाना धरने का टाइम भी बढ़ाते जाएंगे और 12 अप्रैल के बाद काम बंद हड़ताल करेंगे। डॉक्टर्स कहा कि विभाग खुद चाहता है कि मरीजों को परेशानी हो, इसीलिए हमारे हक का पैसा (3 साल का एरियर) हमें नहीं दे रहे हैं, जबकि बाकी मेडिकल कॉलेजों में एरियर का भुगतान किया जा चुका है।
बता दे कि भोपाल संभाग के विदिशा मेडिकल कॉलेज में एरियर मिल गया लेकिन भोपाल में नहीें दिया जा रहा है। हालांकि, डीन डॉ. अरविंद राय कहना है कि एरियर जल्दी जारी हो जाएगा।