सभी खबरें

इस शहर में कोरोना का कहर जारी , एक दिन में मिले दस नए मामले

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : शहर में कोविड -19 (Covid ) संक्रमितों की मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अब अलग-अलग लैब से मिली कोरोना (Corona) वायरस कि रिपोर्ट  में 10 व्यक्तियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से ज्यादातर लोग पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क वाले हैं।

विक्टोरिया- जिला अस्पताल विक्टोरिया की नेट स्क्रीनिंग टेस्ट रिपोर्ट में 4  लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । चारों ट्रिपल आईटी डुमना रोड के निवासी हैं। इनमें 52 साल के पुरुष और उनकी 26 साल की बेटी शामिल है।अब बताया ये जा रहा कि  पुरुष की  बेटी मुम्बई में रहती थी  और 16 जून को पिता के साथ ट्रेन से जबलपुर आई थी । पिता 9 जून को उसे लेने ट्रेन से मुंबई गये थे। पिता- पुत्री के अलावा परिवार के और 2 अन्य पॉजिटिव 26 साल की युवती और 52साल की महिला है।

 आईसीएमआर(ICMR ) लैब से मिली रिपोर्ट में भड़पुरा संजय नगर सुभाष वार्ड आधारताल निवासी 23साल के युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया है । युवक की मां  20 जून को कोरोना से मृत्यु हो गई थी।

 मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब(Biology Lab) से मिली रिपोर्ट  में इंदिरा हाई स्कूल के पास माढ़ोताल निवासी 28 साल की युवती, त्रिमूर्ति नगर का 29 साल का  युवक, माढ़ोताल के इंदिरा हाई स्कूल के पास रहने वाली 60 साल की  महिला और 45साल का  पुरुष तथा  मंसूराबाद पुराना पुल निवासी 30 साल की  महिला शामिल है। 10  नए केस के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढकऱ हुई  371 । परन्तु मुम्बई में रहने वाली युवती को स्टेट पोर्टल पर जबलपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में शामिल किया जाएगा या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है। उधर, पड़ोसी जिले नरसिंहपुर में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार  बढ़ता जा रहा है। गाडरवारा में भी  2 और नए मरीज मिलने के बाद से अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढती जा रही  है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button