Corona In MP : प्रदेश में लगातार बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या ,यह है ताज़ा आंकड़ा
Bhopal Desk ,Gautam Kumar
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona Positive Cases) संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब यह आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है। इनमे से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग इंदौर और भोपाल में पाए गए हैं।इसी के तहत इंदौर ,भोपाल और उज्जैन को सील कर दिया गया है।भले ही संक्रमण के मामले में प्रदेश का स्थान 9वा हो पर मौत के मामले में यह दुसरे नम्बर पर आ गया है। तबलीगी ज़मात के लोगों के बाद अब सरकारी विभाग में आए दिन नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सबसे चिंताजनक स्तिथि इंदौर और भोपाल में ही हैं।इसी के मद्देनज़र इन क्षेत्रो को सील कर दिया गया है।
युवाओं में सबसे ज्यादा संक्रमण
आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों में 65 फ़ीसदी पुरुष और 35 फ़ीसदी महिलाएं हैं। संक्रमित लोगों में सबसे ज्यादा 31 से 40 साल की उम्र के मरीज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 21 से 30 साल के उम्र के मरीज हैं आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस युवाओं को तेजी से संक्रमित कर रहा है।जो लोग बीमार हैं उनमें 1 से 10 साल उम्र के 10 मरीज, 11 से 20 साल उम्र के 23 मरीज, 21 से 30 साल उम्र के 41 मरीज, 31 से 40 साल उम्र के 50 मरीज, 41 से 50 साल उम्र के 32 मरीज, 51 से 60 साल उम्र के 38 मरीज, 61 से 70 साल उम्र के 15 मरीज और 71 से 80 साल उम्र के 6 मरीज शामिल हैं।