सभी खबरें
Corona Morning Updates: मरने वालों की तादाद मे फिर हुआ इज़ाफा, संख्या हुई 169
Corona Morning Updates: मरने वालों की तादाद मे फिर हुआ इज़ाफा, संख्या हुई 169
देश की हालत में सुधार के बजाय हर रोज़ संक्रमित लोगों और मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और आज ये आंकड़ा यानि कि मरने वालों की संख्या 169 हो चुकी है। हालांकि इस मुश्किल जंग में 477 लोग ऐसे में हैं जिन्होंने कोरोना को मात दिया है और अब वो ठीक हैं. सबसे ज्यादा मामले देश में अब तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं. अब तक महाराष्ट्र में 1135 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें 72 लोगों की जान चली गई है.बता दें कि देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5865 है।