Corona Updates: अगर आपके घर में है पालतू जानवर तो सरकार के इस आदेश को पढ़ें
Corona Updates: अगर आपके घर में है पालतू जानवर तो सरकार के इस आदेश को पढ़ें
कोरोना से निपटने के लिए आम नागरिक के साथ शासन-प्रशासन हर संभावित प्रयास लगातार कर रही है और इसी बीच जंगली और पालतू जानवरों को लेकर भी एहतियात बरतने की बात सरकार की तरफ से कही गयी है दरअसल सरकार की ओर से जारी एक नए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि जिन इलाकों में कोविड19 का संक्रमण फैला है वहां कोई चिड़िया या जानवर जैसे बंदर, कुत्ते भी इससे प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए संक्रमित इलाकों में बाड़ लगाई जाए ताकि जानवर विशेष तौर से कुत्ते और बंदर न आ सकें. साथ ही यह भी कहा गया है कि हो सके तो चिड़ियों को भी आने से रोका जाए. दिशा-निर्देशों के मुताबिक इस बात का मूल्यांकन किया जा रहा कि प्रभावित शख्स से और किस तरह से संक्रमण का फैलाव हो सकता है. इसके बाद से सवाल इस बात के भी खड़ा हो गया है कि जिन घरों में पालतू जानवर हैं और उनके घर में भी सतर्कता बरतना बेहद जरूरी हो गया है. हालांकि अभी तक इस बात के कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं हैं आए हैं कि जानवरों से इस रोग का संक्रमण मनुष्य होता है या नहीं. लेकिन मनुष्यों से जानवरों में इस बीमारी के फैलने के मामले सामने आ रहे हैं. फिलहाल जिन लोगों ने घर में कुत्ता, बिल्ली या अन्य कोई जानवर पाल रखें हैं उनके सतर्कता बरतने की जरूरत है और यह भी देखना होगा कि कहीं वे बाहर पड़ा कोई सामान तो नहीं खा रहे हैं. साथ ही चिड़ियों को लेकर भी खास सतर्कता बरतनी होगी.