सभी खबरें

Lockdown की आहट? देश के कई राज्यों में बढ़े Corona के मामलें, PM Modi ने की उच्च स्तरीय बैठक, दिए ये निर्देश

  • देशभर में जारी है कोरोना का कहर, नहीं थम रहे मामलें 
  • कई राज्यों में बढ़े कोरोना के मामलें 
  • पीएम मोदी ने भी जताई चिंता, दिए ये निर्देश

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना का कहर अभी भी बना हुआ है। देशभर में लगातार हज़ारों कोरोना के मामले हर रोज़ समाने आ रहे है, वहीं मौतें भी लगातार हो रहीं हैं। देश के कई राज्य ऐसे है जहां फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है, जिसने राज्य सरकारों के साथ साथ केंद्र सरकार की चिंता को भी बढ़ा दिया है। 

इन सबके बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार देर शाम एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई,और राज्यों को कड़े निर्देश दिए। खास बात ये है कि यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत में अभी भी कोरोना की दूसरी लहर जारी है और यह समाप्त नहीं हुई है। देश के 35 जिलों में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है, जबकि 30 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है।

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने चिंता जताते हुए कहा की –  महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों के आंकड़े संकेत देते हैं कि ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, सिलेंडर, पीएसए संयंत्रों सहित ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। 

पीएम मोदी ने राज्यों को हर जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने को कहा और कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। 

बता दे कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, मिजोरम और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहीं हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर से 34,973 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हो गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button