शासकिय गोठान की जमीन में हो रहा मकान निर्माण , ढीमरखेड़ा ग्राम का है मामला
शासकिय गोठान की जमीन में हो रहा मकान निर्माण : ढीमरखेड़ा ग्राम का मामला तहसील
ढीमरखेड़ा से अनूप दुबे की रिपोर्ट
मुख्यालय स्थित ग्राम ढीमरखेड़ा की शासकिय गोठान की भूमि में जिम्मेदारों की सांठगांठ से मकान निर्माण की शिकायत को लेकर ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार दोपहर एसडीएम और तहसीलदार को लिखित शिकायत दी गई ग्राम वासी श्रीकांत पटेल ने बताया की कैलाश पटेल पिता मंगल राम पटेल ग्राम बरेली रामपुर निवासी ढीमरखेड़ा बरेली के बीच स्थित गोठान की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्माण का कार्य कर रहा है पूर्व में 18 जुलाई को मामले की शिकायत एसडीएम कार्यालय में करने के बाद आर आई और पटवारी के द्वारा मकान निर्माण का कार्य बंद करवा दिया गया था अवैध निर्माण की शिकायत करने के बाद कुछ दिनों तक कार्य बंद रहा लेकिन फिर से जिम्मेदारों से साठ गांठ कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया ग्राम पंचायत ने भी इस संबंध में तहसील कार्यालय में लिखित शिकायत दी है लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस गंभीर समस्या के ऊपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है शिकायत करने के दौरान ओमकार शर्मा श्रीकांत पटेल सुरेंद्र पटेल रवि कुमार ओमप्रकाश राजेंद्र प्रसाद बद्री प्रसाद सुरजीत पटेल संतोष सेन राजकुमार लोधी राजेश संदीप लोधी कृष्ण कुमार नरेश बलराम सुशील विजय कंजरी सुनील बर्मन श्रवण रघुनाथ मुन्ना पटेल आदि उपस्थित रहे इस संबंध में प्रभारी तहसीलदार एच एस धुर्वे ने शिकायतकर्ताओ को कार्रवाई का आश्वासन दिया है इनका कहना सपना त्रिपाठी एसडीएम ढीमरखेड़ा गोठान की भूमि में निर्माण कार्य की शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी