सभी खबरें

विलुप्त कछुआ की प्रजाति का हो रहा था ऑनलाइन अवैध कारोबार

कार्यालय वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र की भोपाल में कार्रवाई

जबलपुर 
 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुर्लभ एवं प्रतिबंधित कछुए की प्रजातियों का अवैध व्यापार करने वाला गिरफ्तार 
 अभिजीत रॉय चौधरी उपनिदेशक वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र जबलपुर तथा  एचएस मिश्रा वन मंडल अधिकारी भोपाल के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑपरेशन वाइल्डनेट 3 के अंतर्गत वन्य प्राणियों के शारीरिक अंग तथा  प्राणियों के अवैध व्यापार में लिप्त गिरोह के विरुद्ध वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र जबलपुर और  वन विभाग भोपाल द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह इंडियन टेंट टर्टल -टायर 1 में आता हैं जो अति विलुप्त प्रजाति में आते हैं..

इसी दिशा में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र जबलपुर की मुखबिरी द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र जबलपुर तथा रेंज ऑफिस उड़नदस्ता वन विभाग भोपाल के संयुक्त दल द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आंचलिक विज्ञान केंद्र स्मार्ट सिटी श्यामला हिल्स भोपाल के पास घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर एक मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई और तलाशी लेने पर पाया गया कि उसके पास से 09 कछुए विलुप्त प्रजातियां (08 star tortoise और 01 Indian tent Turtle) पाया गया, जो कि प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं।इन्हें जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही हेतु रेंज ऑफिस उड़नदस्ता भोपाल लाया गया आरोपी ने अपना नाम हुजैफा अबदे अली बोहरा भोपाल निवासी बताया संयुक्त दल में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र जबलपुर से देवेंद्र सिंह राठौर  राजीव दीक्षित  विपिन चतुर्वेदी तथा वन विभाग भोपाल की तरफ से आर के चतुर्वेदी रेंजर उड़नदस्ता भोपाल तथा उनकी टीम सम्मिलित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button