राजधानी भोपाल में भी अब चालू होंगी Ola एंबुलेंस की सुविधाएं
Bhopal Desk:Garima Srivastav
इंदौर के बाद अब भोपाल में Ola एंबुलेंस की सुविधाएं चालू होगी. पहले चरण में भोपाल में 50 Ola कैब एंबुलेंस के रूप में काम करेंगे.
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने ओला कैब के ड्राइवर से आज बात कर इसके बारे में चर्चा की है. ओला एंबुलेंस राजधानी में इमरजेंसी सेवाएं देंगी. ओला कैब के ड्राइवर को कोरोना से बचाव के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं.
इंदौर में करीब डेढ़ सौ ओला एंबुलेंस को सेवा के लिए चालू कर दिया गया. इसी तर्ज पर अब राजधानी भोपाल में भी Ola एंबुलेंस सेवाएं ली जाएंगी.
भोपाल वासियों को जिस वक्त भी मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत होगी वह ओला ऐप के जरिए ओला एंबुलेंस बुक कर सकता है. ओला एंबुलेंस सीधे घर पहुंचकर मरीज को पिक करेगी. इससे इमरजेंसी सेवा के लिए लोगों को राहत मिलेगी
एंबुलेंस के ड्राइवर को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल करने की समझाइश दी है और साथ ही साथ कहां है एंबुलेंस में बैठे मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें.