सभी खबरें
मध्यप्रदेश की निर्लज्ज सरकार! हवा में लफ्फाजी करती रह गई, धरातल पर किसान ने दम तोड़ दिया : पीसी शर्मा
भोपाल/आयुषी जैन- मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार को निर्लज्ज बताते हुए ट्वीट किया है और एक किसान के लिए आवाज उठाई है,
पीसी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है-
अपने ही पैसे निकालने के लिए 4 दिन तक लाइन में लगे किसान की मृत्यु हो गई यह है मध्यप्रदेश की निर्लज्ज शिवराज की सरकार.
एक गरीब किसान जो अपने ही पैसे नहीं निकाल पाया और परलोक सुधर गया मध्य प्रदेश सरकार हवा में लफ्फाजी ही करती रह गई और धरातल पर किसान ने दम तोड़ दिया.
https://twitter.com/pcsharmainc/status/1302951401094483970?s=19
इस मामले की पूरी जानकारी हम लगातार अपडेट कर रहे हैं.