पूर्व वित्त मंत्री भनोट के बाद अब विश्नोई भी हुए होम क्वारंटाइन ,Twitter औऱ फेसबुक के माध्यम से बताया अपना दर्द औऱ दवा
पूर्व वित्त मंत्री भनोट के बाद अब विश्नोई भी हुए होम क्वारंटाइन ,Twitter औऱ फेसबुक के माध्यम से बताया अपना दर्द औऱ दवा
- कल सुबह 9 बजे तरुण भनोट की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
- संपर्क में आये थे कलेक्टर कर्मवीर,सांसद राकेश सिंह,इंदु तिवारी, अजय विश्नोई,औऱ आला अधिकारी…..
- विश्नोई एकदम तरुण भनोट के बाजू मे बैठे नजऱ आए…..
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
आपको बता दे जबलपुर कोरोना की चपेट में लगातार आता जा रहा है ,जहां कोविड-19 रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा 213 पाया गया था वही नेताओं औऱ अधिकारियों में भी कोरोना ख़ासा असर करता दिखाई दे रहा है।
मालूम रहें कि भनोट के संपर्क में कौन -कौन??
जबलपुर जिला कलेक्टट्रेट में बीते शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में पूर्व मंत्री व विधायक भनोट के अलावा बीजेपी नेता व सांसद राकेश सिंह, जबलपुर कलेक्टर समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. ऐसे में भनोट के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद सभी को सावधान रहने कहा गया है ।
विधायक भनोट ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा: मैने गत दिवस स्वास्थ ठीक नहीं होने के कारण कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया वे अपने स्वास्थ का ध्यान दें, जरूरत पड़े तो जांच भी कराएं.
जब विश्नोई को जानकारी मिली कि भनोट कोरोना पॉजिटिव आये है तो उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन (home quarantine) कर लिया औऱ उन्होंने अपना अनुभव साझा किया
विश्नोई लिखतें हैं
आज में अपने परिवार से अलग हो गया। अपने ही घर के एक कमरे में कैद हो गया। इसी को कहते है होम कोरेंटाईन। इसकी नोबत इस लिए आई क्योकि कल एक बैठक में मैं भाई तरुण भनोट के पास बैठा था। 2 गज की दूरी को भूल कर। भाई तरुण भनोट कल कोविड पॉजिटिव हो गए और मैं 10 दिन के लिए होम कोरंटीन।
ऐसा इसलिए करना पड़ा ताकि मैं अपनो के लिए खतरा न बन जाऊं। अपनो को संक्रमित न कर दूँ।
डॉक्टरों ने दवाई भी दी है और नित्य व्यायाम और प्राणायाम करने की सलाह भी दी है, जो मैं रोज करता हूं। जिस कमरे में मैं हूँ उस कमरे के साथ वो छत लगी हुई है मैं जिस पर रोज व्यायाम करता हूं और साइकिल चलाता हूं। आज से शाम की वाक भी इसी छत पर की है। चिंता करने की कोई बात नही है सावधानी जरूरी है।आप सब की दुआएं मेरे साथ है।