नाम लिए बिना सिंधिया पर बरसे दिग्विजय, बोले कुछ लोग है जो कांग्रेस को समझते ही नहीं
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – बुधवार को राजधानी भोपाल में चल रहे कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय शिविर में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा की, साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू पर मचे बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण ने जो किया, वो दिलेरी भरा कदम है, हिन्दुस्तान में सबको बोलने का अधिकार हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी बड़ा हमला बोला। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इनका तो यह है कि इनके खिलाफ आप कोई भाषण भी ना दें और बोले भी नहीं, लेकिन अगर कोई इशारा भी कर दे तो वह इनका दुश्मन हो जाता हैं।
दिग्विजय सिंह यही नहीं रुके उन्होंने आगे कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी जमकर हमला बोला। हालांकि इस दौरान उन्होंने सिंधिया का नाम नहीं लिया, उन्होंने इशारो ही इशारो में उनपर निशाना साधा। दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग 370 का समर्थन करते हैं, वो कांग्रेस को समझते ही नहीं। उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस के अंदर ऐसे लोगों को खेाजना होगा, जिनकी आत्मा में संघ की विचारधारा प्रवेश कर गई हैं।
दरअसल मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 के हटाए जाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुलकर इसका समर्थन किया था। जिस पर दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस ‘सर्वधर्म समभाव’ के विचार को लेकर चलती है, उसे लेकर ही आगे बढ़ना होगा।