सभी खबरें

लोकनीति का असर गायें आज़ाद,पर अब किसान परेशान

रीवा:-लोकनीति का लक्ष्य है जनमानस के मुद्दों को उठाते रहने का इसी क्रम में हमने कल गायों की मृत्यु को लेकर एक खबर छापी थी| खबर का असर भी हुआ सरपंच ने हड़बड़ी में सभी गायों को आज़ाद कर दिया पर उनके चारा पानी का इंतज़ाम करने की ज़हमत नहीं उठा पायीं |अब सभी गायें आज़ाद हैं जिससे हजारो किसानों की कृषि को काफ़ी नुकसान हो रहा है । सरपंच का दायित्व था कि अगर बाड़े का निर्माण किया गया था तो उसमें जानवरों के खाने पीने की व्यवस्था भी की जाती | उससे बड़ा दायित्व उनका किसानो और अपने क्षेत्र के प्रति होना चाहिए था जो की किसी स्तर पर भी देखने को नहीं मिला|पहले गायों को बाड़े में रखकर सिर्फ उनका नुकसान कर रही थीं पर अब वह गायें आज़ाद हैं और वह समस्त कृषि को नुकसान पहुचायेंगी|  
बहरहाल इस पुरे मुद्दे पर प्रशासन का रवैया भी काफी ढीला नज़र आया है|खबर छपने के बाद भी उनके तरफ से कोई कदम नहीं उठाये गए हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button