छोटे भाई ने कमलनाथ सरकार को घेरा, तो बड़े भाई ने दे डाला ऐसा जवाब, अब चारों तरफ हो रहीं है इसकी चर्चा
-
छोटे भाई लक्ष्मण के बयान पर भड़के बड़े भाई दिग्विजय
-
अपने ही भाई के बयान पर किया ज़ोरदार पलटवार
-
दिग्विजय सिंह ने BJP-RSS को घेरा, लगाया ये गंभीर आरोप
-
मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कह गए ये बात
Bhopal : मध्यप्रदेश में लगातार कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाज़ी का दौर जारी हैं। जहां एक तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने कमलनाथ सरकार का घेराव करते हुए सीएम कमलनाथ को मजबूर बताया और मजबूत रहने की नसीहत दी थी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार 5 सालों तक चलेगी या नहीं इसका भरोसा नहीं कर सकते। वहीं, दूसरी तरफ आज दिग्गी राजा ने सीएम कमलनाथ की तारीफ के पुल बांध दिए। साथ ही साथ उन्होंने अपने छोटे भाई पर भी कहीं न कहीं तंज कसा हैं।
दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कमलनाथ मजबूत मुख्यमंत्री है मजबूर नही हैं। बीजेपी कहती थी कमलनाथ सरकार 2 महीने 3 महीने चलेगी। लेकिन यह सरकार पूरे 5 साल चलेगी और उसके बाद के 5 साल की भी तैयारी शुरू कर दी हैं।
वहीं, दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस का घेराव किया। दिग्गी राजा ने बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में अफवाहे फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, स्वतंत्रता सेनानियों को बदनाम किया जा रहा हैं।
दिग्विजय ने बीजेपी और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि उस समय बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने संविधान को नही माना था, आज वो सब महात्मा गांधी और नेहरू की छवि बिगाड़ने में लगे हैं। महात्मा गांधी और नेहरू की छवि बिगाड़ने का मोदी का षडयंत्र हैं। इसके अलावा दिग्विजय ने अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि राम जन्मभूमि का फैसला सब ने मान लिया हैं। इस बात की खुशी है कि, मंदिर मस्जिद का फैसला खत्म हुआ।