सभी खबरें

इस दिन मप्र आएंगे राकेश टिकैत, गिरफ्तारी संभव, यह है बड़ी वजह

इस दिन मप्र आएंगे राकेश टिकैत, गिरफ्तारी संभव

जबलपुर/गरिमा श्रीवास्तव:– बीते 26 नवंबर से देशभर में किसान आंदोलन जारी है इसी बीच यह बड़ी बात सामने आई है कि भारतीय नेता राकेश टिकैत 15 मार्च को मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले आएंगे. लगातार तीनों कृषि आन कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों ने गर्मी की भी पूरी तैयारियां कर ली है पंखे लगाए गए हैं इसके साथ ही फ्रीज भी प्रदर्शन स्थल पर रखे गए हैं.
भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत किसानों का समर्थन हासिल करने 15 मार्च को मध्य प्रदेश आएंगे. जबलपुर के सिहोरा मंडी मे किसान रैली प्रस्तावित है, यहां राकेश टिकैत को किसानों को संबोधित करना है. मध्य प्रदेश किसान यूनियन ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जबलपुर प्रशासन से इजाजत मांगी है.

 इतनी ट्रैक्टरों के साथ निकाली जाएगी रैली,

 15 मार्च को जब किसान नेता राकेश टिकैत मध्यप्रदेश आएंगे तो इस दौरान ट्रैक्टर रैली निकाली जा सकती है .50,000 ट्रैक्टरों के साथ ट्रैक्टर रैली प्रस्तावित की गई है.भारतीय किसान यूनियन के मध्य प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि किसान महापंचायत के दौरान सरकार किसी आंदोलनकारी को गिरफ्तार न करे. ऐसा हुआ तो पूरे राज्य में मंदसौर जैसे हालात बन जाएंगे..

 राकेश टिकैत मप्र की धरती पर पैर रखते ही हो सकते हैं गिरफ्तार :-
अनूपपुर जिले के जैतहरी में स्थापित मोजर बेयर पावर प्लांट (Moser Baer Power Plant) के निर्माण के पूर्व भूमि अधिग्रहित किए जाने के दौरान एक बड़ा आंदोलन किया गया था, जिसमें राकेश टिकैत सहित 114 लोगों को आरोपी बनाया गया था..
 जिसे लेकर अनूपपुर जिला अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी कर रखा है.कोर्ट से जारी वारंट के तहत पुलिस के पास अधिकार है कि वह राकेश टिकैत के मध्य प्रदेश की धरती पर कदम रखते ही उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button