सभी खबरें

जीतू सोनी के परिजनों ने की पैरामिलिट्री फोर्स सुरक्षा की मांग , याचिका हुई खारिज

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- जीतू सोनी जिसके खिलाफ मुंबई के ज्वेलर्स के बेटे ने बड़वानी प्लॉजा में उसकी 21 दुकानों को हड़पने का केस दर्ज कराया है। और  ऐसे अपराध करने वाले को सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स चाहिए।

आपको बता दें कि जीतू सोनी की पत्नी उषा, मां विमलादेवी और भाई हुकम की पत्नी किरण सोनी ने हाई कोर्ट में याचिका लगाकर जान को खतरा बताकर पैरामिलिट्री फोर्स की सुरक्षा देने की मांग की। इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
परिजनों का कहना है जीतू के दुकान हड़पने के बाद उन्हें हर वक़्त अपने जान पर ख़तरा मंडराता नज़र आता है। परिवार ने अपने याचिका  कहा कि पुलिस को किसी पर एफआईआर करने से पह्ले जाँच कर लेना चाहिए ,उसके बाद कोई कदम उठाना चाहिए। कभी कभी ऐसा भी होता है कि जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला मुश्किलें खड़ी कर देता है।

हाई कोर्ट ने उनकी यह मांग भी खारिज कर दी। प्रशासनिक जज सतीशचंद्र शर्मा की एकल पीठ के समक्ष बुधवार को यह याचिका दायर की गई थी।सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि याचिका में यह कहीं नहीं बताया गया है कि सोनी परिवार की महिलाओं को पैरामिलिट्री फोर्स की सुरक्षा क्यों चाहिए? आखिर ऐसी कौन सी बात हो गई कि उन्हें पैरामिलिट्री फ़ोर्स की जरुरत आन पड़ी है। और दूसरी तरफ अगर केस दर्ज़ करने की बात याचिका में कहीं गई है तो यह साफ़ तौर पर बता दें कि मामले की पूरी जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की गयी है।

जीतू सोनी के खिलाफ अब तक जितनी भी एफआईआर हुई हैं,उनमे कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में नहीं लिया गया है। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही एफआईआर दर्ज़ की गयी है।
पुलिस ने जीतू, उसके भाई हुकुम और महेंद्र की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है।

पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही हैं।
ज्वेलर्स के बेटे राजीव ने सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता के मरने की वजह भी जीतू सोनी ही है। राजीव  के अनुसार, 2003 में मैं पिता के साथ इंदाैर आया था तो इन तीनों आरोपियों ने पिता को रुपए और दुकानें नहीं लौटाने की बात बाेली,हर वक़्त ज़ोर ज़बरदस्ती से धमकाते रहते । इसी तनाव में पिता बीमार हाे गए और 2005 में माैत हाे गई।

राजीव का कहना है की जीतू और उनके गुंडे हमें चैन से नहीं जीने देते ,आखिरी बार  20 नवंबर 2019 को जब इंदौर आया तो जीतू ,और उनके साथ मिले लोगों ने  ‘माय होम होटल’ ले जाकर हत्या की धमकी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button