पर्यावरण संरक्षण में नित नए प्रयास ,नगर को हरा भरा बनाने के लिए बाँटे गए गमले
रायसेन /गरिमा श्रीवास्तव :- प्रदेश की जनता मध्यप्रदेश को हरा भरा और सुन्दर बनाने के प्रयास में नित नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
बता दें की रायसेन के नगर परिषद् उदयपुरा ने वातावरण को हरा भरा रखने के लिए एक नया क्षेत्र में एक नया मुहीम शुरू किया।
नगर परिषद अध्यक्ष केशव पटेल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी शालाओं और सार्वजनिक संस्थानों को गमले सहित पौधे प्रदान किए। एवं पर्यावरण सम्बन्धी सन्देश दिए।
अध्यक्ष केशव पटेल ने कहा कि पौधे सहित गमले बाँटने का मुख्य कारण पर्यावरण को स्वच्छ रखना और स्थलों की शोभा बढ़ाना है।
पौधे वितरित करने के बाद केशव ने सबसे वादा लिया कि नितदिन पौधे में पानी डालेंगे और विशेष देखभाल करेंगे।
स्कूलों में उनके इस मुहिम का मुख्य कारण यह था कि बच्चो के प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण की पूरी जानकारी दी जाए।
ताकि ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सके। और पर्यावरण स्वच्छ और संरक्षित रहे।