बड़वानी :- "सेव द चिल्ड्रन" टीम ने जिले के 25 गाँवों में दिया 1000 परिवारों को हाईजीन किट और राशन

बड़वानी :- सेव द चिल्ड्रन टीम ने जिले के 25 गाँवों में दिया 1000 परिवारों को हाईजीन किट और राशन
बड़वानी/हेमंत नागजीरिया :- सेव द चिल्ड्रन टीम ने कोविड महामारी के मद्देनजर जिले के 25 ग्रामो के 1000 परिवारों को एक माह का राशन और हाईजीन किट वितरित की है। इस कार्य में उन्हे ग्राम पंचायत, ग्राम स्तरीय अन्य स्तम्भधारकों और सहयोगी संस्था निवसिड-बचपन की भी मदद मिली है। ज्ञातव्य है कि कोविड राहत अभियान के दूसरे चरण के तहत बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए विश्वभर में काम कर रहे संगठन सेव द चिल्ड्रन की आपदाओं के समय राहत पहुंचाने में सदैव ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
हाईजीन किट एवं राशन का वितरण
कोविड के खतरे को ध्यान में रखते हुए सेव द चिल्ड्रन ने विशेष हाईजीन किट तैयार किया है। इसमें सेनेटाइजर, नहाने और कपड़े धोने के साबुन,10 मास्क के साथ साथ महिलाओं और किशोरियों के लिए सेनेटरी नैपकिन्स भी रखे गए हैं। इसी प्रकार गरीबो को वितरित किये जा रहे एक माह के राशन किट में 15 किलो आटा, 3 किलो तुअर दाल, 5 किलो चावल, 2 किलो नमक, 2 लीटर तेल, 200 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम धनिया, 200 ग्राम मिर्ची, 3 किलो शक्कर और 250 ग्राम चाय पत्ती का समावेश किया गया है।
पंचायतों से मिला सहयोग और सराहना
सेव द चिल्ड्रन के इस प्रयास में संबधित पंचायतों और सहयोगी संस्था निवसिड-बचपन का भी सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है। इन लोगो के सहयोग से जरुरतमन्दों की सूची तैयार करना सहज हो सका है।
2000 परिवारों तक पहुंच का लक्ष्य हुआ पूूरा
सेव द चिल्ड्रन के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रदीप नायर ने बताया कि सेव द चिल्ड्रन, मध्यप्रदेश राज्य के 2 जिलों बड़वानी और धार में बालश्रम की रोकथाम के लिए विभिन्न परियोजनाओं का संचालन कर रहा है। कोविड राहत अभियान समाज एवम समुदाय के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। हम हर जरूरतमन्द तक जरूरी राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
कार्यक्रम समन्वयक सेव द चिल्ड्रन श्री दीपेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सेव द चिल्ड्रन द्वारा प्रथम चरण में 1000 परिवारों की मदद की थी, और अब द्वितीय चरण में सेंधवा ब्लॉक के 12 गाँवो के 480 परिवारों और बड़वानी ब्लॉक के 13 गाँवों के 520 परिवारों को मद्द उपलब्ध कराई गई है। जिनमें विधवाएं, दिहाड़ी मजदूर, विकलांग, बुजुर्ग को प्राथमिकता दी गई है।
385 और परिवारों को और मदद करने का निश्चय
सेव द चिल्ड्रन के डिप्टी डायरेक्टर श्री संजय शर्मा ने बताया कि जिले में वितरित किट एवं राशन वितरण की उपयोगिता को देखते हुये संस्था ने निश्चय किया है कि 385 और परिवारो को इसी प्रकार राहत सामग्री वितरित की जायेगी । यह कार्य इसी सप्ताह से प्रारंभ किया जायेगा ।