सभी खबरें

गैंगस्टर मुख्तार मलिक के समर्थन में उतरीं कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद, पुलिस ने हिरासत में लिया

भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:– आज भोपाल के गैंगस्टर मुख्तार मलिक को क्राइम ब्रांच ने रायसेन से गिरफ्तार किया है. नगर निगम भोपाल के कुख्यात बदमाश का घर जमींदोज करने पहुंची जिसके बाद उसकी पत्नी ने जमकर हंगामा कर दिया.. अभी पत्नी हंगामा कर ही रही थी कि पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता शाबिस्ता जकी भी स्थल पर पहुंच गई और उन्होंने भी विरोध करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर श्यामला हिल्स थाने में बैठा लिया. 

 बता दे कि जिस घर को नगर निगम जमींदोज करने पहुंची है वह मुख्तार मलिक की पत्नी के नाम पर है. पत्नी शीबा मलिक ने जब हंगामा करना शुरू किया तो उसे महिला पुलिसकर्मियों ने हटाया, 

 यहां जानिए क्या है पूरा मामला:-

भोपाल का कुख्यात बदमाश जो काफी वक्त से फरार था उसे आज क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्तार मलिक को रायसेन के गौहरगंज इलाके में उस दौरान पकड़ा गया जब वह एक ढाबे पर चाय पी रहा था. 

मुख्तार पर हनुमानगंज में अड़ीबाजी और कोहेफिजा थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित था। उस पर 56 अपराध दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच के एएसपी ने मुख्तार मलिक को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि फरारी मुख्तार रायसेन के गौहरगंज में रह रहा है. जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

 इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्तार मलिक के पास से विदेशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. क्राइम ब्रांच की टीम को इस बात की जानकारी थी कि मुख्तार हमेशा अपने साथ एक विदेशी पिस्टल रखता है, इस वजह से बड़ी सावधानी से टीम ने मुख्तार का घेराव किया और उसे पकड़ लिया. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button