सभी खबरें
एक कार्यक्रम में ज़मीन पर घिसट रही गौरी खान की dress को उठाकर चलते नजर आए शाहरुख खान
एक कार्यक्रम में ज़मीन पर घिसट रही गौरी खान की dress को उठाकर चलते नजर आए शाहरुख खान
- फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया है,
- जिसमें शाहरुख खान जमीन पर घिसट रही गौरी खान पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर(Interior Designer) गौरी खान की ड्रेस को उठाते और उसे पकड़कर चलते दिख रहे हैं |
- विरल ने आगे लिखा है ” जब क़्वीन पहुंची तो किंग खान ने यह किया |
- इस पर एक यूजर ने लिखा
- “बीवी तो बीवी होती है| “