यूपी के विधायक का महामारी के बीच धर्म विरोधी बयान बना चर्चा का विषय, जानिए क्या कहा
Bhopal Desk:Garima Srivastav
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के विधायक(MLA) आज अपने विवादित बयान को लेकर घेरे में आ गए हैं. आपको बता दें कि देवरिया के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी(Suresh Tiwari) ने कहा है कि मुस्लिमों से सब्जियां ना खरीदें. मुस्लिम सब्जी वाले अपने सब्जियों पर थूकते हैं। अगर लोग मुस्लिम सब्जी वालों से सब्जियां नहीं खरीदेंगे तो इस संक्रमण से बचे रहेंगे.
सुरेश तिवारी के ऐसे बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरू किया है. जिस पर सुरेश तिवारी ने प्रत्युत्तर देते हुए कहा कि मैंने गलत क्या कहा है. मुस्लिम सब्जी वाले वाकई अपने सब्जी पर पहले थूकते हैं फिर बेचते हैं. क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मुझे ऐसे घटनाक्रम के बारे में पता चला. अब लोग मेरे इन बातों पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं इसमें मैंने गलत क्या कह दिया है?
तिवारी पर सवाल करने के बाद उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी का उदाहरण देते हुए कहा कि वैसे भी हिंदुओं पर आपत्तिजनक बयान देते हैं, इस पर लोगों को तो परेशानी नहीं होती है पर मैंने अपने क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए यह बात कह दी तो मैं सवाल के घेरे में खड़ा हो गया हूं आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है?