चुनावी सभा से कांग्रेस पर बरसे शिवराज के बेटे, किया ये बड़ा दावा
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश में जैसे जैसे उपचुनाव नज़दीक आ रहे है वैसे वैसे प्रदेश में हलचल तेज़ होती जा रहीं हैं। इसके साथ ही सभी राजनैतिक दलों ने अपना प्रचार भी तेज़ कर दिया हैंं। पार्टी के तमाम बड़े नेता अपने अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
इसी सिलसिले में मुरैना में सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां से उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही भाजपा की जीत का बड़ा दावा भी किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार नेे बीते 15 माह में कोई काम नहीं किया। जनता 15 महीनों के कांग्रेस के शासन से परेशान हो चुकी थी। जबकि, भाजपा की सरकार आई है तब से पांच महीनों में ही प्रदेश के शक्ल बदल गई हैैं।
कार्तिकेय चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में ना विकास था ना रोजगार था। प्रदेश का हाल बुरा हो गया था। सभी योजनाओं को बंद कर दिया था। लेेेेकिन हमारी सरकार आते ही सभी बंद योजनाओं को शुरू किया गया।
उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं वहां मुझे जनता में भाजपा के लिए रुझान दिखाई दे रहा हैं। इसलिए मुझे लगता है कि भाजपा सभी 28 सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जिन्हें गद्दार कह रहे हैं यदि उनकी और उनके क्षेत्र की जनता की चिंता कांग्रेस कर लेती तो हालात ये नहीं होते।