सभी खबरें
भारतीय रेलवे पर कमलनाथ सरकार दर्ज़ करवायेगी प्रकरण , जानिये वजह
*बकाया बिजली बिल को लेकर दर्ज़ करवा सकती है प्रकरण
*882 करोड़ रूपये हैं बकाया
भोपाल:- मध्यप्रदेश सरकार अपने बकाया बिजली बिल को लेकर भारतीय रेलवे पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं | जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे पर मध्यप्रदेश की अनेक विद्युत कपनियों के कुल 882 करोड़ रूपये बकाया हैं| आपको बता दें की भारतीय रेलवे विभिन्न प्रदेशो से बिजली खरीदकर अपना परिचालन करती है|मध्यप्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रियवर्त सिंह ने सभी कंपनियों को निर्देश दिए हैं की जल्द से जल्द क़ानूनी प्रक्रिया का पालन कर बकाये राशि को वसूल किया जाए| दरअसल प्रदेश में साल 2018 में बिजली कंपनियों पर कुल रूपये 37963 करोड़ घाटा था, जो साल 2019 में बढ़कर 44975 करोड़ से ज्यादा हो गया है| बिजली कंपनियों के घाटे को दूर करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है|