सभी खबरें

नाव पर सवार हुए "महाराज", तीर कमान से साधा निशाना, लेकिन किस को? बना चर्चा का विषय…

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – भाजपा राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ नेेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP MP Jyotiraditya Scindia) आने वाले उपचुनाव (By Election) को देखते हुए पूरी तरह से एक्टिव हैं। वे लगातार ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) क्षेत्र में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहें हैं। इसके साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साध रहे हैं। 

इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक तसवीर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहीं हैं। जिसमें वे एक नाव पर बैठे हैं और हाथ में तीर कमान लेकर निशाना लगा रहे हैं। सिंधिया तीर कमान से किसको निशाना बना रहे है इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर हैं।

बता दे कि बुधवार को मांझी समाज ने ग्वालियर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर (BJP Candidate Pradhuman Singh Tomar) के समर्थनमें एक सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे।

इसी दौरान सिंधिया उस तरफ गए जहाँ एक झांकी लगाई गई थीं झांकी में केवट द्वारा राम को गंगा पर करने वाला दृश्य दिखाया गया था। यहाँ लकड़ी की नाव में राम, लक्ष्मण और सीता के रूप में तीन बच्चे बैठे थे और केवट बना बच्चा नाव चला रहा था। सिंधिया (Scindia) बच्चों के पास गए और उनके पास में नाव में बैठ गए। इसके बाद सिंधिया ने राम बने बच्चे के हाथ से धनुष बाण लिया और उसके साथ निशाना साधने लगे।

जिसके बाद प्रदेश में अब ये चर्चा का विषय बन गया है कि सिंधिया किस पर निशाना साध रहे थे। गौरतलब है कि आने वाली 3 नवंबर को प्रदेश की 28 खाली पड़ी विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर उपचुनाव होना हैं। लेकिन उस से पहले सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहीं नेताओं के वीडियो और तस्वीरें जमकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button