सभी खबरें

MS Dhoni को लेकर CM शिवराज और सिंधिया ने कही ये बड़ी बात…

खेल डेस्क – भारत के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्‍लेबाज एमएस धोनी ने कल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं। 

इस दौरान धोनी ने अपने पूरे सफर का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि शाम 7 बजकर 29 मिनट से उन्‍हें रिटायर माना जाए।

धोनी के रिटायर की खबर आते ही उनके फैंस निराश हो गए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर छा गई। वहीं, क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने फ़ोटो और वीडियो शेयर करते हुए उनके खेल को याद किया। इसके अलावा भारत के तमाम खिलाड़ियों ने उनको धन्यवाद दिया, साथ ही कहा कि आप हमारे दिल मे हमेशा रहेंगे। 

वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें धन्यवाद दिया। 

सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी मात्र एक क्रिकेटर (Cricketer) नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके जीवन से एक बात हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीखनी चाहिए ‘इट्स नेवर टू लेट’. धोनी आपको धन्यवाद.’’

जबकि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उसके साथ एक फ़ोटो शेयर करते हुए कहा – ‘‘क्या शानदार करियर धोनी। मैं भी आपका फैन हूं। भारतीय क्रिकेट में असाधारण योगदान के लिये आपका आभारी हूं। शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button