लगभग 72 दिन बाद कश्मीर घाटी में BSNL के नेटवर्क पर पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं हुईं शुरू
लगभग 72 दिनों बाद कश्मीर घाटी में BSNL के नेटवर्क पर पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं फिर से शुरू
लगभग 72 दिनों बाद कश्मीर घाटी में BSNL के नेटवर्क पर पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं | इससे पहले दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के प्रिसिंपिल सेक्रेटरी की तरफ से इस बात की घोषणा कर दी गई थी | हालांकि, अब भी प्रीपेड मोबाइल फोन धारकों को इंतजार करना पड़ेगा | सभी नेटवर्क को मिलाकर राज्य में 40 लाख पोस्टपेड यूज़र्स हैं | वहीं, 23 लाख प्रीपेड यूजर्स हैं |
बता दें कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से कई अहम कदम भी उठाए थे | इस दौरान, भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती, मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाओं पर रोक और राज्य के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था | सरकार ने यह दलील रखी थी कि नेताओं की बयानबाजी से हालात बिगड़ सकते हैं और इसी के साथ इंटरनेट सेवाओं का आतंकवादी गलत इस्तेमाल कर सकते हैं |
इसके अलावा, राज्य में स्कूल और कॉलेजों को भी सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया था | इस बीच सूत्रों के हवाले से यह ख़बर सामने आई है कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के नेताओं की रिहाई की तैयारी में है | लगभग दो महीने से नज़रबंद नेताओं की रिहाई के लिए बातचीत शुरू कर दी गई है |
खबरों के अनुसार, राज्य प्रशासन द्वारा गृह मंत्रालय को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसमें ये कहा गया है कि राज्य के अधिकतर नज़रबंद नेताओं से अधिकारियों द्वारा संपर्क किया गया है और उनसे इस बात पर चर्चा की गई है कि राज्य में आगे की राजनीति को कैसे बढ़ाना चाहते हैं |