सभी खबरें

सेव की सब्जी की वजह से टूटा रिश्ता और फिर 17 साल बाद सेव की सब्जी से ही बना रिश्ता


देवास : देवास  में एक रोचक लड़ाई का फैसला जज साहब ने सुनाया है। यह लड़ाई 79 साल के पति और 72 साल की पत्नी के बीच की है। झगडे मालवा की मशहूर सेव की सब्ज़ी के लिए था। बात सिर्फ इतनी सी थी कि पत्नी ने पति की फरमाइश पर सेव की सब्ज़ी बनाने से मना कर दिया था जिस वजह से नाराज़ होकर पति घर छोड़कर चला गया और लगभग 17 साल तक वापस न आया। तो आप अंदाजा लगा सकते है कि जिस वक़्त वह घर छोड़ कर गया होगा  उस वक़्त पति की उम्र 62 साल और पत्नी की उम्र 55 साल रही होगी। 

सेव की सब्जी के लिए लड़ाई
पति देवास की नोट बैंक का रिटायर्ड कर्मचारी था। नौकरी से रिटायर होने के बाद पति ने अपनी सारी संपत्ति और पैसा अपनी पत्नी के नाम कर दिया था। एक दिन पति का मन सेव की सब्ज़ी खाने का हुआ और जब उन्होनें पत्नी से फरमाइश की तो पत्नी ने बाजार से सेव लाने को कहा।गौरतलब है जब पति अपनी सारी संपत्ति और पैसा पत्नी के नाम कर चूका था तो वो सेव कैसे लाता। उसने पत्नी से पैसे मांगे तो पत्नी ने पैसे देने से भी मन कर दिया। अब बिचारा पति करता भी तो क्या ?

सेव की सब्जी ना मिलने से पतिदेव इतना नाराज हो गए कि अगले ही दिन घर छोड़कर चले गए और महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में झोपड़ी बनाकर रहने लगे।  उसके बाद उन्होंने खुद का गुजारा करने के लिए पत्नी से पैसे मांगे तो पति की मांग पत्नी को इतनी नागवार गुजरी कि वो अदालत चली गईं। 


जज साहब का फैसला:



जज साहब ने जब इस केस की सुनवाई करि तो  पति पत्नी दोनों से अलग-अलग बात करने पर उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ और केस सुलझाने के लिए जज साहब ने पत्नी को एक सेव का पैकेट मंगवाकर दे दिया। जज साहब ने पत्नी को आदेश दिया कि घर जाकर पति को सेव की सब्जी बनाकर खिलाएं और अगले दिन फिर आएं।  पति-पत्नी दोनों साथ-साथ घर चले गए, घर में सेव की सब्जी बनी दोनों ने खाई, लेकिन अगले दिन फिर वो दोनों कोर्ट आए। एक-दूसरे पर अभी पूरा यकीन कर पाना दोनों के लिए ही मुश्किल था। पति ने कोर्ट में कहा- इस बात का क्या भरोसा कि पत्नी आगे से अच्छा व्यवहार करेगी?साथ ही पति ने पत्नी को  साईं बाबा की कसम खाने के लिए कहा।  जज साहब ने उसके बाद दोनों को शिरडी भेजने का इंतज़ाम किया फिर बुज़ुर्ग पति-पत्नी शिरडी गए और वहां से लौटकर साथ रहने के लिए राजी हो गए। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button