सभी खबरें

प्रधानमंत्री आवास के मकान नहीं मिलने से परेशान गरीब : आप

सिवनी से महेंद्र सिंध नायक की रिपोर्ट – सिवनी नगरपालिका द्वारा प्रधानमंत्री शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कागजों में मकान आवंटन कर दिए गए है परन्तु आज भी हित ग्राही मकान विहीन हैं। कोरोना जैसी महामारी के संकट काल मे गरीबो के पास रोजगार नही वही कइयों हित ग्राही अपने आवास का पजेशन पाने आज भी इंतजार कर रहे हैं। आज सिवनी नगरपालिका को आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा के नेतृव में उपस्थित सदस्यों रघुवीर सिंह सनोडिया, विशाल सनोडिया, मनीष बर्बे, विजय पेंटर, विनय पाठक, ऋषिकिशोर, पीड़ित हितग्राही रमेश उइके का परिवार व अन्य सदस्यों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

 

 

आप द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में आप के जिला मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इस समय नगरवासियों से हिसाब दो जबाब दो यात्रा के कार्यक्रम अनुसार वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री आवास से शहर के हजारों हितग्राही परेशान है विश्वसनीय प्राप्त सूत्रों के मुताबिक नगर पालिका सिवनी में 1210 मकान व शहरी आवास योजना के अंतर्गत कंडी पार में 2019 में आवंटित हुए हैं। जिसमे शासन का करोडों रुपये लग रहा है हितग्राहियों से बीस हजार भी जमा करवा लिए गए है परंतु आज दिनांक तक आवास का कब्जा अप्राप्त हैं। जबकि आवंटन पत्र। भी हितग्राहियों को प्रदान कर दिए गए हैं। 

 

 

आम आदमी पार्टी ने अतिशीघ्र आवास का कब्जा दिए जाने की मांग की है कब्जा नही दिए जाने पर सभी हितग्राहियों को जो किराये के मकान पर निवास कर रहे हैं। मकान मालिक को किराया नही दे पा रहे है जिससे गरीब जनता कोरोना जैसी महामारी से प्रभावित व परेशान है पी.एम. आवास योजना को नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों अधिकारीयों की मिली भगत ने तार तार कर दिया हैं। नगर पालिका में रोज गरीब जनता पी.एम.आवास के मकान उपलब्ध कराने वा पी.एम. आवास की किस्त के लिए चक्कर काट रहे हैं। सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने पर नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी जबरदस्ती  शिकायतकर्ताओं से   दवाब पूर्वक  शिकायत वापस करवा  रहे है ये  सीधे साधे गरीबों के साथ अन्याय है। और ये आम आदमी पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी। ज्ञापन सौंप समय सीमा के अंदर आवास का  कब्जा वा किस्त नहीं दी जाती है तो तो आम आदमी पार्टी  हितग्राहियों के साथ मिलकर सड़कों पर उग्र आंदोलन करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button