ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP कांग्रेस ने लिया धर्म का सहारा: कल से शुरू होगी धर्म रक्षा यात्रा

प्रणय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे वैसे राजनैतिक पार्टियां चुनावी मैदान को फतह करने के लिए नए नए हथकंडे अपना रही है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी भी धर्म के सहारे सियासत को धार देगी। एमपी कांग्रेस कल से धर्म रक्षा यात्रा की शुरुआत करेगी। प्रदेश के सभी जिलों और ब्लाक में धर्म रक्षा यात्रा निकाली जाएगी। सभी जिलों के कांग्रेस के दिग्गजों के संरक्षण में यात्रा प्रारंभ होगी। कल से इंदौर से यात्रा निकालने की तैयारी है। कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के युवा विंग अध्यक्ष सुधीर भारती ने कहा कि हिंदू धर्म किसी संस्था या पार्टी की जागीर नहीं है। जिस प्रकार से तथाकथित संगठन और बीजेपी के द्वारा मठ और मंदिरों के प्रति जो छल किया जा रहा है उसे उजागर किया जाएगा। यात्रा खजराना गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर पलासिया, गीताभवन, मधुमिलन, रीगल, राजबाड़ा, बड़ा गणपति, कालानी नगर होती हुई बिजासन माता मंदिर पर पूर्ण होगी।

मध्यप्रदेश में धर्म यात्रा के साथ ही गौरक्षा और गौ माता के सम्मान में भी सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि हमने किए गौ रक्षा के सारे काम है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 20 साल से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है तब गौ माता याद नहीं आयी। गौ माता के चारे का अनुदान बीजेपी सरकार ने तीन रुपये कर दिया था। पूर्व सीएम कमलनाथ ने उसे 20 रुपये किया।कमलनाथ की सरकार आयी थी तब एक हजार गौशाला बनायी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button