सभी खबरें

ईरान का बड़ा कदम, अमेरिका को घसीटेगा अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत में

ईरान का बड़ा कदम, अमेरिका को घसीटेगा अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत में

ईरान ने अपने शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की बगदाद में हवाई हमले में हुई हत्या को लेकर कई बार अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला किया लेकिन ईरान अब भी अपने बदले की आग में लगातार जल रहा है और अब ईरान ने एक बड़ा कदम उठाने के बारे में मन बना लिया है बता दें कि अमेरिकी सरकार और सशस्त्र बलों को जिम्मेदार ठहराते हुए इनके खिलाफ द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत में एक मामला दायर करने का मन बनाया है। न्यायिक प्रवक्ता गुलाम हुसैन इस्माइली ने मंगलवार को बताया हम अमेरिकी सेना, सरकार और ट्रंप के खिलाफ इस अपराध के लिए मामला दर्ज कराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के खिलाफ ईरान की विभिन्न अदालतों तथा सुप्रीम कोर्ट तक में मुकदमा चलाया जाएगा। इससे पहले ईरान के मुख्य न्यायाधीश इब्राहिम राइसी ने कहा है कि मेजर जनरल सुलेमानी की हत्या को लेकर श्री ट्रंप को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

बता दें कि बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में सुलेमानी की मौत और इसके बदले में ईरान की ओर से इराक स्थित अमेरिकी सेना के दो ठिकानों पर हमले के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button