सभी खबरें
Delhi Live: शाहीन बाग पर विरोध प्रदर्शन जारी, महिलाओं ने रास्ता साफ़ करने से किया इंकार

नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली में CAA NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं। जामिया समेत राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले एक महीने विरोध प्रदर्शन जारी है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में आज भी विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है और रास्ता खाली करने की अपील की हैं। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने रास्ता साफ़ करने से इंकार कर दिया हैं।
उधर, विरोध में शामिल महिलाओं का कहना है कि पहले पीएम मोदी इस कानून को वापस लें, उसी के बाद वो हटेंगे। जबतक ये काला कानून वापस नहीं होगा, प्रदर्शनकारी नहीं हटेंगे।