मोतीचूर चकनाचूर को ट्रेलर आ गयो है देख लेओ सभी

नवाज़ संग आथिया जैसे मोतीचूर चकनाचूर, देख लो ट्रेलर पता चल जाएगो
नाटी काली पतली टकली किसी से भी कर लेंगे, हमको तो बस मोड़ी चाहिए, मतलब का भाई ?
मतलब ये कि एक लड़का है 36 साल का, सॉरी लड़का नही आदमी। हां अगर लड़के ने फ़िटनेस ठीक नही रखी तो 30 के बाद का हर लड़का आदमी बनने की राह पर निकल जाता है ऐसा ही हाल दिखाई दे रहा है नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का। जिनकी फ़िल्म 'मोतीचूर चकनचोर' का ट्रेलर आ गया है यह फ़िल्म 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
वहीं दूसरी ओर फिल्म की हीरोइन में आथिया सेट्टी नज़र आ रही है जिन्हे ट्रेलर में बड़े-बड़े सपने दिखाई दे रहे हैं, उनका सपना है किसी NRI लड़के से शादी करके बाहर विदेश घूमने जाना, शादी के रिश्ते आते रहते हैं पर कोई ऐसा लड़का नहीं मिल पाता जो उन्हें विदेश की सैर करा सके,
फिर कहानी मोड़ लेती है उनकी शादी नवाज़ भाई से हो जाती है। पर विदेश जाने का सपना अभी भी अधूरा ही रहता है।
मोतीचूर चकनचूर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे देबमित्र बिस्वाल ने निर्देशित किया है और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर, राजीव व किरण भाटिया ने मिलकर फ़िल्म को प्रड्यूस किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (पुष्पेन्दर त्यागी) और अथिया शेट्टी (एनी) मुख्य क़िरदार निभाती हुई नज़र आएंगी, इसके अलावा फिल्म में विभा चिब्बर, नवनी परिहार, विवेक मिश्रा, करुणा पांडे, संजीव वत्स, अभिषेक रावत, सपना सैंड और उषा नागर भी सहायक भूमिकाओं में दिखेंगे।
VIDEO SOURCE : Viacom 18 Motion Pictures